छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में सर्वाधिक 1534.4 मिमी हुई बारिश, देखें जिलेवार आंकड़े

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1134.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1134.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा, सीएम बघेल ने लिया छत्तीसगढ़ टी काफी बोर्ड के गठन का निर्णय

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1534.4 मिमी और महासमुन्द जिले में सबसे कम 935.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

इसे भी पढ़ें : अब भोपाल में दुर्गा विसर्जन के जुलूस पर चढ़ा दी कार, चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो :

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 955.7 मिमी, सूरजपुर में 1277.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1033.9 मिमी, रायपुर में 969.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1028.1 मिमी, गरियाबंद में 1081.4 मिमी, धमतरी में 1036 मिमी, बिलासपुर में 1126.6 मिमी, मुंगेली में 1135.2 मिमी, रायगढ़ में 946.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 1164.2 मिमी, कोरबा में 1540.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1018.2 मिमी, कबीरधाम में 984.0 मिमी, राजनांदगांव में 1011.5 मिमी, बालोद में 949.4 मिमी, बेमेतरा में 1247.9 मिमी, बस्तर में 1192.9 मिमी, कोण्डागांव में 1130.2 मिमी, कांकेर में 1055.5 मिमी, नारायणपुर में 1323.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1256.6 मिमी, सुकमा में 1459.5 मिमी, और बीजापुर में 1282.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing