Wednesday, December 11, 2024
Home Uncategorized Chhattisgarh School Education: पांचवीं-आठवीं की 23 मार्च, नौवीं की 19 और 11वीं...

Chhattisgarh School Education: पांचवीं-आठवीं की 23 मार्च, नौवीं की 19 और 11वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से, देखें समय सारणी:

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचवीं, छठवीं, सातवीं, आठवीं , नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। राज्य स्तरीय पूर्णता परीक्षा के लिए पांचवीं,छठवीं ,सातवीं और आठवीं की परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह नौवीं की परीक्षा 19 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं 11वीं की 14 से 31 मार्च तक चलेगी। नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित की जाएगी।

कक्षा पांचवीं के लिए टाइम टेबल

समय: प्रात: 10:30 बजे से 12:30 बजे तक (दो घंटे)

तारीख विषय

23 मार्च हिंदी

24 मार्च अंग्रेजी

25मार्च गणित

26 मार्च पर्यावरण

कक्षा छठवीं से आठवीं के लिए टाइम टेबल

समय: प्रात: 10:30 बजे से 12:30 बजे तक (दो घंटे)

तारीख विषय

23 मार्च हिंदी

24 मार्च अंग्रेजी

25 मार्च गणित

26 मार्च विज्ञान

27 मार्च संस्कृत/ उर्दू

28 मार्च सामाजिक विज्ञान

नौवीं में सामाजिक विज्ञान, 11वीं में भौतिकी का पहला पर्चा

नौवीं और 11वीं की परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) राज्य स्तरीय पर्चा बनाएगा। 11वीं की 14 मार्च और नौवीं की 19 मार्च से वार्षिक परीक्षा होगी। नौवीं में पहला पर्चा सामाजिक विज्ञान का होगा और 11वीं में पहला पर्चा भौतिकी और इतिहास का है। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा और मूल्यांकन स्थानीय स्तर पर होगा।

नौवीं का टाइम टेबल : नौवीं की परीक्षा में 19 मार्च को सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) से शुरू होगी। 21मार्च को द्वितीय और तृतीय भाषा में सामान्य अंग्रेजी, 23 मार्च को विज्ञान, 24 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती आदि की परीक्षा होगी। 26 मार्च द्वितीय भाषा और तृतीय भाषा में सामान्य हिंदी, 27 मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, 28 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, टेली कम्युनिकेशन, बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इंश्यूरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस और इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर की परीक्षा होगी। 30 मार्च को गणित और 31 मार्च को संगीत, ड्राइंग, पेंटिंग की परीक्षा होगी।

11वीं का टाइम टेबल: 11वीं की परीक्षा में 14 मार्च को इतिहास, भौतिकी शास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट ,एलीमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फुड एंड न्यूट्रिशन(आहार एवं पोषण) । 16 मार्च को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कामार्शियल ज्योग्राफी, इंडस्ट्रियल आर्गनाइजेशन , एलीमेंट्स ऑफ एनीमल हस्बेण्ड्री एंड पोल्टी फार्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलीमेंट्स ऑफ साइंस। 17 मार्च को हिंदी और मराठी की परीक्षा। 18 मार्च को भूगोल ।

19 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग । 21 मार्च को गणित की परीक्षा होगी। 23 मार्च को अंग्रेजी। 24 मार्च को भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस आर्ट्स, नवीन पाठ्यक्रम समाजशास्त्र, मनोविज्ञान।

26 मार्च को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंफार्मेंशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग फाइनेसियल एंड इंश्यूरेंस । 27 मार्च को संस्कृत, 28 मार्च को मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्न्ड़, उड़िया। 30 मार्च को वाणिज्यिक गणित और 31 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन।

source : NaiDunia

  • Website Designing