चीन की योजना मोबाइल से फाइल शेयर करने की सुविधा देने वाली सेवाओं जैसे कि एयरड्राप्‍स और ब्लूटूथ के इस्‍तेमाल पर रोक लगाने की है। देश के इंटरनेट नियामक ने इस प्रकार के प्रस्‍तावों पर एक जन-विमर्श मंगलवार को शुरू किया जो महीने भर चलेगा।

इस कदम के अमल में आने से सेवा प्रदाता गैर-कानूनी और अन्‍य जानकारियों का प्रसार नहीं कर सकेंगे। नए नियम उन सेवाओं पर पाबंदी लगाने से संबंधित है जिसका इस्‍तेमाल कार्यकर्ता फाइल, अन्‍य सामग्री साझा करने के लिए करते हैं।

दरअसल यह कदम सरकार विरोधी भावनाओं को दबाने का प्रयास है। हालांकि चीन राष्‍ट्रीय सुरक्षा और जनहित का हवाला देकर इन नियमों का बचाव कर रहा है।

  • Website Designing