लोक जनशक्ति पार्टी के एक धड़े ने चिराग पासवान के नेतृत्‍व में आज नई दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। यह बैठक चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी नियंत्रण को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है। चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ज्‍यादातर सदस्‍य मौजूद थे और उन्‍होंने निष्कासित सदस्‍यों द्वारा पार्टी के चिह्न और नाम का इस्‍तेमाल करने का विरोध किया। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी ने रामविलास पासवान की जयंती पर अगले महीने की पांच तारीख से बिहार में आशीर्वाद यात्रा निकालने का फैसला किया है।

इससे पहले श्री पारस ने पार्टी के पांच सांसदों के साथ मिलकर चिराग पासवान को पार्टी प्रमुख के पद से हटा दिया और स्‍वयं को पार्टी अध्‍यक्ष घोषित कर दिया। कल श्री पारस के नेतृत्‍व वाले धड़े ने पार्टी की सभी संस्‍था और राज्‍य इकाइयों को भंग कर दिया और नई राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। दूसरी ओर चिराग पासवान ने अपने चाचा श्री पारस के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य उनके साथ हैं। चिराग पासवान के सहयोगी इस मुद्दे पर लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला तथा निर्वाचन आयोग से भी मिले।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing