कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी और मिनी रत्न (केटेगरी 1) का दर्ज पाने वाली कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDIL) ने आईपीओ (IPO) के लिए अपने पेपर सेबी (SEBI) के पास दाखिल कर दिए हैं।
पिछले हफ्ते ही एक स्टेटमेंट में कोल इंडिया ने कहा था कि सीएमपीडीआईएल और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) को लिस्ट करने की प्रक्रिया जारी है। अब सीएमपीडीआईएल के लिए पेपर दाखिल कर दिए गए हैं। वहीं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड पर ऐसे एलान आना बाकी है।
जानकारी के अनुसार ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू होगा और कंपनी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कोल इंडिया 7.14 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बना रही है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है।
सीएमपीडीआईएल माइंस प्लानिंग, मिनरल एक्सप्लोरेशन से जुड़ी कंसल्टेंसी सेवाएं देती है और कंपनी देश की सबसे बड़ी कोल और मिनरल कंसल्टेंसी है। कंपनी का कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर रांची में है। इसके अलावा आसनसोल, धनबाद, रांची, नागपुर, बिलासपुर, सिंगरौली और भुवनेश्वर में रीजनल इंस्टीट्यूट्स हैं।
कंपनी कोल इंडिया के साथ एनटीपीसी, एनएमडीसी, मोइल, अदानी एंटरप्राइजेस, बिरला, इरकॉन, टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्लू स्टील, स्टील अथॉरिटी और वेदांता को भी अपनी सेवाएं दे चुकी है। कोल इंडिया लिस्टेड कंपनी है और बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है जिसका मार्केट कैप फिलहाल 2.5 लाख करोड़ रुपये के बराबर है।