कोयला संकट के बीच कोयला मंत्री जोशी का बुधवार को एसईसीएल गेवरा आगमन

देश के विद्युत संयंत्रों में कोयला संकट के बीच केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी का 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल, गेवरा आगमन हो रहा है।

देश के विद्युत संयंत्रों में कोयला संकट के बीच केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी का 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल, गेवरा आगमन हो रहा है।

जारी प्रोटोकॉल के अनुसार श्री जोशी 13 अक्टूबर की प्रातः 9 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां से वे 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से गेवरा आएंगे। कोयला मंत्री 11.30 से 2 बजे तक गेवरा, दीपका, कुसमुंडा माइंस का जायजा लेंगे तथा अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वे 2.30 बजे गेवरा से बिलासपुर के लिए वापसी करेंगे और यहां से प्लेन के जरिए रांची के लिए उड़ान भरेंगे।

रांची में शाम छह बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कोयला मंत्री की मीटिंग है। 14 अक्टूबर को श्री जोशी अशोका माइंस का निरीक्षण करेंगे तथा सीसीएल एवं बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing