कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी की CCL में फिर हुई दस्तक, उत्पादन व प्रेषण बढ़ाने पर दिया जोर

शनिवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी रांची दौरे पर पहुंचे। इस दौरान श्री जोशी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

रांची। 13 नवम्बर। शनिवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी रांची दौरे पर पहुंचे। इस दौरान श्री जोशी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

इसे भी पढ़ें : कोल सेक्रेटरी डा. अनिल जैन की एसईसीएल में दस्तक, कहा- एसईसीएल कोयला जगत की महत्वपूर्ण कंपनी

उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा की और देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन और प्रेषण में और गति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड : सितंबर तिमाही में मुनाफा घटकर 2,936 करोड़ रहा

बैठक में अतरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, एम नागराजु, कोयला मंत्री के निजी सचिव, डॉ होन्नारेड्डी एन, सीएमडी सीसीएल एवं बीसीसीएल पी एम प्रसाद, सीएमडी ईसीएल पी एस मिश्रा सहित सीसीएल के निदेशकगण उपस्थित थे। अध्यक्ष कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल एवं अन्य अनुषंगी कोल कंपनियों के निदेशकगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing