कोयला कामगारों को लाभांश के बदले मिलेगा मोबाइल

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कामगारों को एक फीसदी लाभांश की मांग के बदले एक- एक सेट मोबाइल प्रदान किया जाएगा। एनसीएल प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कामगारों को एक फीसदी लाभांश की मांग के बदले एक- एक सेट मोबाइल प्रदान किया जाएगा। एनसीएल प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

एचएमएस, बीएमएस, इंटक, सीटू, एटक के संयुक्त मोर्चा ने एक फीसदी लाभांश देने की मांग को लेकर 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक एनसीएल की सभी परियोजनाओं में कोयला प्रेषण बाधित करने का ऐलान किया था। इस आंदोलन के मद्देनजर प्रबंधन ने शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ वार्ता की।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय अगले सप्ताह 40 नए कोयला खदानों की नीलामी शुरू करेगा

इस वार्ता में कार्यक्षेत्र में बेहतर ई-प्रणाली के लिए कर्मचारियों को एक- एक मोबाइल प्रदान करने सहमति बनी। यूनियन लीडर्स ने प्रबंधन के समक्ष sumsung m32 मॉडल या इसके समक्ष मॉडल का मोबाइल देने का सुझाव रखा।

कोयला परिवहन के लिए पृथक सड़क निर्माण के संबंध में प्रबंधन ने बताया कि जयंत खदान से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। निगाही, दुधीधुआ, खड़िया, अमलोरी माइंस से भी कोयला परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : उपभोक्ताओं के लिए बिजली खरीद की लागत को कम करने बाजार आधारित आर्थिक प्रेषण के पहले चरण का ढांचा जारी

कोरोना महामारी के दौरान का विशेष अवकाश दिए जाने को लेकर बताया गया कि इस आशय का प्रस्ताव सीआईएल प्रेषित कर मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा।

इधर, एक प्रतिशत लाभांश के स्थान पर मोबाइल देने के निर्णय को लेकर विरोध भी किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing