coal mines
coal mines

नई दिल्ली, 12 सितम्बर। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने कोयले के वाणिज्यिक खनन (Commercial Mining) के उद्देश्य से कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।

बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा हो चुका है और 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई- नीलामी 13 सितम्बर से शुरू की जाएगी।

आठ कोयला खदानों की ई- नीलामी 13 सितंबर को और दो कोयला खदानों की ई- नीलामी 14 सितम्बर को होगी। जिन खदानों की ई-नीलामी की जा रही है उनकी कुल पीक रेट क्षमता (पीआरसी) 39.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

कोयला मंत्रालय ने अब तक 85.54 मिलियन टन प्रति वर्ष की पीक रेट क्षमता (पीआरसी) वाली 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।

13 सितम्बर इन कोल ब्लॉक्स की होगी नीलामी :

1. Sursa
2. Dahegaon/ Makardhokra – IV
3. Basantpur
4. Bandha North
5. Marki Mangli – IV
6. Jitpur
7-8. Rampia and Dipside of Rampia

14 सितम्बर इन कोल ब्लॉक्स की होगी नीलामी :

9-10. Ghogharpalli and Its Dip
Extension

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing