कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के तहत होने वाली ई- नीलामी का शेड्यूल फिर से बदला गया है। अब ई- आक्शन 2 अगस्त से 4 अगस्त होगा। पहले यह प्रक्रिया 9 से 25 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। दरअसल कम बोलियां आने के कारण ई- आक्शन की तारीख में बदलाव किया गया है।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने बताया – देश में 7 करोड़ 90 लाख टन कोयले का सुरक्षित भंडार, आयात में कमी लाने कमर्शियल माइनिंग की गई शुरू

यहां बताना होगा कि मार्च में कोयला मंत्रालय द्वारा 67 कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 9 जुलाई को टेक्निकल बिड्स खोले गए थे। 67 में 19 कोल ब्लॉक के लिए कुल 34 बोलियां प्राप्त हुई थीं। केवल 8 कोयला खदानों के लिए एक से ज्यादा निविदाएं प्राप्त हुईं। 11 खदानों के लिए सिंगल निविदा मिली। नीलामी केवल 8 खदानों की होगी, जिनके लिए एक से ज्यादा निविदा मिली है। 28 जुलाई को प्राप्त बोलियों का परिक्षण एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा पूरा कर लिया गया है।

देखें किस तारीख को किन कोल ब्लॉक के लिए होगी नीलामी :

2 अगस्त :
1. गोंडखरी
2. झिगडोर
3. जोगेश्वर और खास जोगेश्वर

3 अगस्त :
1. भिवकुंड
2. रौता बंद खदान

4 अगस्त :
1. खरगांव
2. भास्करपारा
3. बुराखप स्माल पैच

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing