कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया

पार्टी ने स्टार्टअप्स के लिए 1 हजार रुपये के निवेश कोष और 2 लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की भी घोषणा की। इंस्पेक्टर राज समाप्त करने और 170 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने का भी वादा किया गया है।

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज चंडीगढ़ में चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर पंजाब में पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

पार्टी ने घोषणापत्र में महिलाओं को 1 हजार 100 रुपये प्रति माह और आठ गैस सिलेंडर मुफ्त देने, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर तीन हजार 100 रुपये करने, लड़कियों को 5वीं कक्षा पास करने पर 5 हजार रुपये, 10वीं पास करने पर 10 हजार रूपए और 12वीं पास करने पर 20 हजार रूपए तथा कंप्यूटर देने का वादा किया है।

घोषणा पत्र में मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 350 रुपये और कार्य दिवसों को 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने का भी वादा किया गया है।

पार्टी ने स्टार्टअप्स के लिए 1 हजार रुपये के निवेश कोष और 2 लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की भी घोषणा की। इंस्पेक्टर राज समाप्त करने और 170 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने का भी वादा किया गया है। पार्टी ने 1 लाख नौकरियों तथा शराब और रेत खनन के लिए निगम के गठन का भी वादा किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing