जी-20 समूह के देश व्यापक आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए तैयार- वित्तमंत्री

सीतारामन ने कहा है कि जी-20 समूह के देश व्यापक आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए तैयार हैं। इन देशों ने अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए सक्रिय और सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि जी-20 समूह के देश व्यापक आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए तैयार हैं। इन देशों ने अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए सक्रिय और सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें : सीआईएल की कंपनी CMPDI को अलग करने की तैयारी, इसके बाद BCCL और ECL का नम्बर, JBCCI में उठेगा मुद्दा?

वाशिंगटन में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंकों के गवर्नरों के साथ हुई बैठक में ये विचार व्यक्त किए गए। बैठक में वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और जोखिम, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय वास्तुकला और वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

श्रीमती रामन ने कहा कि वैश्विक विकास की गति मुद्रास्फीति, आपूर्ति श्रृंखला में बाधा, बाजारों में अस्थिरता और निवेशकों की अनिश्चितता के कारण कम हुई है।

इसे भी पढ़ें :  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह अहमदाबाद पंहुचे

वित्‍तमंत्री ने वाशिंगटन में अमरीका की वाणिज्य मंत्री सुश्री जीना रायमोंडो से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा वैश्विक स्तर पर आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing