कोविड संक्रमण : दिल्‍ली में सप्‍ताहांत कर्फ्यू लागू किया जाएगा

राजधानी दिल्‍ली में कोविड संक्रमण बढने के कारण सप्‍ताहांत कर्फ्यू लागू किया जाएगा। आवश्‍यक सेवाओं के अलावा दिल्‍ली सरकार के कर्मचारी घर से काम करेंगे, जबकि निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करेंगे।

राजधानी दिल्‍ली में कोविड संक्रमण बढने के कारण सप्‍ताहांत कर्फ्यू लागू किया जाएगा। आवश्‍यक सेवाओं के अलावा दिल्‍ली सरकार के कर्मचारी घर से काम करेंगे, जबकि निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करेंगे।

दिल्‍ली आपदा प्रबन्‍धन प्राधिकरण ने शहर में आज नए प्रतिबंधों की घोषणा की। दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्‍ली मेट्रो और बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी।

इससे मेट्रो स्‍टेशन और बस अड्डों के बाहर भीड को रोका जा सकेगा। लोगों को बिना मास्‍क के यात्रा की अनुमति नहीं होगी। श्री सिसोदिया ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार ओमीक्रोन वेरियंट घातक नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing