राजस्थान के नागौर में क्रूजर ट्रक से टकराया, 11 लोगों की मौत, बेंगलुरु में सड़क हादसे में कार सवार 7 व्यक्तियों ने तोड़ा दम

हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाइपास पर हुआ। उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 17 लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाइपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई।

नागौर में आज सुबह एक क्रूजर के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। श्री बालाजी पुलिस स्टेशन नागौर के एसएचओ ने बताया कि घायलों को बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को संभाला। हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चल सका। है. श्री बालाजी पुलिस स्टेशन नागौर के एसएचओ ने बताया कि घायलों को बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाइपास पर हुआ। उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 17 लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाइपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गए।

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक कार दुर्घटना में 7 लोगों की मौत

अडुगोडी पुलिस स्टेशन के मुताबिक आज सुबह बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक कार दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब ऑडी क्यू3 सड़क किनारे लगे छोटे खंभों (बोलार्ड) से टकरा गई। कोरमंगला में देर रात हुए भीषण हादसे को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) डॉ. बीआर रविचंतगौड़ा ने बताया कि घटना 30-31 अगस्त की दरम्यानी रात 1.45 से 2 बजे के करीब की है। हादसे में कार सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल में भर्ती होने पर मौत हो गई।

  • Website Designing