इन बैंकों के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे चेकबुक से पेमेंट

पंजाब नेशनल बैंक  ने ट्विट के जरिये बताया कि 1 अक्टूबर से OBC और UBI बैंक की पुरानी चेकबुक पेमेंट या बैंक से पैसे निकालने के लिए नहीं चलेगी।

अगर आप भी ओरिएंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, अगले तीन बाद यानी 1 अक्टूबर से इन बैंकों की पुरानी चेकबुक बेकार हो जाएगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ओरिएंटल और यूनाइटेड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक  में 1 अप्रैल 2020 को हो चुका है। अब बैंक की पुरानी चेकबुक या पासबुक 1 अक्टूबर से मान्य नहीं होगी।

1 अक्टूबर से नहीं चलेगी पुरानी पासबुक

पंजाब नेशनल बैंक  ने ट्विट के जरिये बताया कि 1 अक्टूबर से OBC और UBI बैंक की पुरानी चेकबुक पेमेंट या बैंक से पैसे निकालने के लिए नहीं चलेगी। उन्हें जल्दी ही अपनी नई चेक बुक मंगानी पड़ेगी। जिनके पास भी पुरानी चेकबुक है उसे बदलवा लें। अब नई चेकबुक PNB के नए IFSC code और IMCR नंबर के साथ आएगी।

नई चेक बुक के लिए करना होगा अप्लाई

नई चेकबुक आप बैंक ब्रांच जाकर ले सकते हैं। ग्राहक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आप इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी ऑनलाइन चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कस्टमर केयर पर भी कर सकते हैं फोन

अगर आपको चेकबुक लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो कस्टमर केयर पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। PNB का टोल फ्री नंबर 18001802222 है।

 

  • Website Designing