Covid-vaccination
Covid-vaccination

केन्द्र ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण और समूह के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यह सुविधा सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी। निजी अस्पतालों के टीकाकरण केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

उन्हें ऑनलाइन टीकाकरण स्लाट के लिए अपना टीकाकरण कार्यक्रम प्रकाशित करना होगा। हालांकि एक दिन का पंजीकरण सत्र समाप्त होने के बाद बचे हुए टीकों की खुराक का इस्तेमाल करने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर ही पंजीकरण की सुविधा रहेगी। ऐसा करके टीकों की बर्बादी को रोका जा सकेगा।

केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने कहा है कि हालांकि कोविन एप पर एक ही मोबाइल से चार लोगों के लिए पंजीकरण की सुविधा है। अब इस एप के माध्यम से ऐसे लोगों जिनके पास इंटरनेट और मोबाइल फोन की पहुंच सीमित है उन्हें भी एक समूह के लिए भी पंजीकरण और स्लाट प्राप्त करने की सुविधा रहेगी।

मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीकरण की सुविधा देने का फैसला राज्य सरकारों को करना है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing