रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनामिक लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने आज भारत डायनामिक लिमिटेड के साथ अस्‍त्र एमके-1 हवा से हवा में आखों से परे तक मार करने वाली मिसाइल और संबधित साजोसामान की आपूर्ति के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।

नई दिल्ली, 31 मई। रक्षा मंत्रालय ने आज भारत डायनामिक लिमिटेड के साथ अस्‍त्र एमके-1 हवा से हवा में आखों से परे तक मार करने वाली मिसाइल और संबधित साजोसामान की आपूर्ति के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।

दो हजार 971 करोड रुपये लागत का यह सौदा भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए किया गया है। अस्त्र मार्क-वन मिसाइल देश में ही तैयार की गई है और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने इसे विकसित किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing