दिल्‍ली सरकार ने विद्यालयों में कोविड संक्रमण रोकने के नए दिशा-निर्देश जारी किए

इसके अनुसार स्कूल के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। सभी विद्यार्थियों और विद्यालय कर्मियों को मास्क पहनना आवश्‍यक है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण में वृद्धि के कारण दिल्ली सरकार ने स्कूलों में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।

इसके अनुसार स्कूल के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। सभी विद्यार्थियों और विद्यालय कर्मियों को मास्क पहनना आवश्‍यक है।

स्कूल परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई और थर्मल स्कैनर का उपयोग, सैनिटाइज़र और साबुन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

विद्यार्थियों विद्यालय में प्रवेश और निकास के समय भीड़ से बचने के लिए भवन के सभी दरवाजों का उपयोग करें। कोविड के लक्षण वाले विद्यार्थी या विद्यालय कर्मी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

स्कूल अधिकारियों को हर समय सुरक्षित दूरी का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा विद्यालय में आपात स्थिति के दौरान क्वारंटाइन रूम की भी व्‍यवस्‍था करने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing