दीपों के पर्व को संघीय अवकाश घोषित करने अमरीकी कांग्रेस में दिवाली दिवस अधिनियम प्रस्तुत

अमरीका के न्यूयॉर्क में कल हडसन नदी के तट पर आतिशबाज़ी के प्रदर्शन के साथ तीन दिन का "ऑल अमेरिकन दीपावली" समारोह का शुभारंभ हुआ।

अमरीका के न्यूयॉर्क में कल हडसन नदी के तट पर आतिशबाज़ी के प्रदर्शन के साथ तीन दिन का “ऑल अमेरिकन दीपावली” समारोह का शुभारंभ हुआ।

आतिशबाज़ी आयोजन के अलावा भारतीय मूल के अमरीकी निवासियों द्वारा अपने पड़ोसियों और समाज के विभिन्न वर्गों के मित्रों के साथ त्योहार के बारे में सार्थक विचार-विमर्श भी किया गया। दीपावली के अवसर पर भारत में अमरीकी दूतावास पर रौशनी की गई और दीये जलाए गए।

इस बीच, अमरीकी कांग्रेस की न्यूयॉर्क से सदस्या कारोलिन बी. मालोनी ने प्रतिनिधि सभा में “द दीपावली डे एक्ट” पेश किया जिसके अंतर्गत अमरीका में दीपावली के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने पर विचार किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing