जानी मानी दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज ने आज से 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज का उत्‍पादन शुरू कर दिया है। कंपनी बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को इस दवा की आपूर्ति करेगी। शुरु में यह दवा महानगरों और कुछ बड़े शहरों में उपलब्‍ध कराई जाएगी और बाद में यह अन्‍य स्‍थानों पर भी उपलब्ध होगी।

यह दवा 2-डीजीटीएम के नाम से बेची जाएगी और प्रत्‍येक सैशे का अधिकतम मूल्‍य नौ सौ 90 रूपये होगा। सरकारी संस्‍थानों को यह दवा कम मूल्‍य पर उपलब्‍ध होगी। कंपनी ने इस दवा को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्‍थान के साथ मिलकर तैयार किया है। यह दवा कोविड के रोगियों के इलाज में इस्‍तेमाल की जाएगी। इस दवा के आपातकालीन इस्‍तेमाल को पिछले महीने की एक तारीख को मंजूरी दी गई थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing