निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से पंजाब के दो दिन के दौरे पर

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चन्‍द्र आज पंजाब की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। उनके साथ निर्वाचन आयोग के अन्‍य आयुक्‍त और वरिष्‍ठ अधिकारी भी रहेंगे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चन्‍द्र आज पंजाब की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। उनके साथ निर्वाचन आयोग के अन्‍य आयुक्‍त और वरिष्‍ठ अधिकारी भी रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : चार धाम परियोजना को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने दो लेन की सड़क बनाने दी मंजूरी, चीन सीमा तक सेना की पहुंच होगी आसान

आयोग अगले वर्ष होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। पंजाब के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करूणा राजू ने बताया है कि आयोग आज राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के मान्‍यता प्राप्‍त दलों के प्रतिनिधियों, मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी और राज्‍य पुलिस तथा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

इसे भी पढ़ें : भारत ने जलवायु और सुरक्षा से संबंधित संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के मसौदे के विरोध में मतदान किया

बाद में आयोग कई प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी विचार-विमर्श करेगा।आयोग कल दिव्‍यांग और युवा मतदाताओं के एक वर्ग से बातचीत करेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing