इथियोपिया के ओरोमिया क्षेत्र में एक हमले में दो सौ से अधिक व्‍यक्ति मारे गए हैं। इनमें अधिकतर अमहारा जाति से संबद्ध थे।

अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश इथियोपिया में जातीय तनाव जारी रहते यह हमला सबसे घातक हमलों में से एक था।

इथियोपिया में राजनीतिक और एतिहासिक कारणों से बडे स्‍तर पर जातीय तनाव फैल रहा है। अमहारा इथियोपिया का दूसरा सबसे बडा जातीय समूह है, जिसे बार-बार लक्ष्‍य बनाया जा रहा है।

इथियोपिया के मानवाधिकार आयोग ने कल संघीय सरकार से मांग की थी कि वह नागरिकों की हत्‍या का स्‍थायी समाधान निकाले और ऐसे हमलों से लोगों कि रक्षा सुनिश्‍चित करे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing