यूरोप एक बार फिर कोविड महामारी का केन्‍द्र बना, WHO ने कहा- 5 लाख लोगों के मरने की आशंका

यूरोप एक बार फिर कोविड महामारी का केन्‍द्र बन गया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन -डब्‍ल्‍यू एच ओ ने इस बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोविड के मामले पूरे यूरोपीय महाद्वीप में बढ़ रहे हैं।

यूरोप एक बार फिर कोविड महामारी का केन्‍द्र बन गया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन -डब्‍ल्‍यू एच ओ ने इस बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोविड के मामले पूरे यूरोपीय महाद्वीप में बढ़ रहे हैं।

यूरोप में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख हेंस क्‍लूज ने बताया कि फरवरी तक महाद्वीप में इस महामारी से पांच लाख से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। उन्‍होंने महामारी के मामलों में वृद्धि के लिए कम टीकाकरण को जिम्‍मेदार ठहराया है।

स्‍पेन में लगभग अस्‍सी प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है, जबकि जर्मनी में इसकी संख्‍या 66 प्रतिशत है। पूर्वी यूरोप के देशों में इससे भी कम टीकाकरण किया गया है। अक्‍तूबर 2021 तक रूस में केवल 32 प्रतिशत लोगों को टीके लगाए गए।

श्री क्‍लूज के अनुसार कुछ मध्‍य एशियाई देशों में भी यहीं स्थिति बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार पूरे यूरोप में महामारी से अब तक दस लाख चालीस हजार लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing