European Central Bank
European Central Bank

यूरोपीय केन्‍द्रीय बैंक-ई.सी.बी. ने बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिए 11 वर्ष से भी अधिक समय में पहली बार ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं। 19 देशों के केन्‍द्रीय बैंक ने कल ब्‍याज दरों में शून्‍य दशमलव पांच प्रतिशत यानी पचास आधार अंक की बढोतरी की।

वर्ष 1914 से ब्‍याज दरों का निर्धारण बैंकों को ऋण देने के लिए प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से किया जा रहा था।

वर्ष 2008 के आर्थिक संकट के बाद से ई.सी.बी. ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए ब्‍याज दरों में कटौती शुरू की थी। महामारी के दौरान ब्‍याज दरें शून्‍य से दशमलव पांच प्रतिशत नीचे थीं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing