पंजाब मंत्रिमंडल की पहली बैठक, रोजगार पर बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में खाली पड़े 25 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मान ने कहा कि राज्य पुलिस विभाग में दस हजार और अन्य विभिन्न विभागों में 15 हजार पद भरे जाएंगे।

पंजाब मंत्रिमंडल ने आज अपनी पहली बैठक में राज्‍य के विभ‍नि्‍न विभागों में खाली पड़े 25 हजार रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मान ने कहा कि राज्य पुलिस विभाग में दस हजार और अन्य विभिन्न विभागों में 15 हजार पद भरे जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान इन पदों को भरने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि पदों की अधिसूचना और विज्ञापन की प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing