यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, स्वीडन और स्‍पेन की टीमें प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। बुडापेस्‍ट में ग्रुप एफ में पुर्तगाल ने अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में फ्रांस के साथ दो-दो से ड्रॉ खेला।

पुर्तगाल के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्‍डों ने पैनल्‍टी के जरिए दोनों गोल दागे। इस ग्रुप से जर्मनी ने म्‍यूनिख में हंगरी के साथ दो-दो से ड्रॉ खेलकर अंतिम 16 में जगह बनाई। ग्रुफ एफ में फ्रांस पहले, जर्मनी दूसरे और पुर्तगाल तीसरे स्‍थान पर रहा।

ग्रुप बी में सेंट पीटर्सबर्ग में स्वीडन ने पौलैंड पर तीन-दो से जीत दर्ज कर ग्रुप में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। एक अन्‍य मैच में स्‍पेन ने स्‍लोवाकिया पर पांच-शून्‍य से जीत दर्ज की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing