फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने एलिसाबेथ बोर्न को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया

फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने एलिसाबेथ बोर्न को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया है। 61 वर्षीय बोर्न परिवहन, पारिस्‍थि‍तिकी और श्रम मंत्री रह चुकी हैं।

फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने एलिसाबेथ बोर्न को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया है। 61 वर्षीय बोर्न परिवहन, पारिस्‍थि‍तिकी और श्रम मंत्री रह चुकी हैं।

एडिथ क्रिशन के बाद इस पद को संभालने वाली वे दूसरी महिला हैं। वे ज्‍यां कास्‍टेक्‍स का स्‍थान लेंगी जिन्‍होंने जुलाई 2020 से फ्रांस के केबिनेट का नेतृत्‍व किया और कल इस्‍तीफा दे दिया।

सुश्री बोर्न सोशलिस्‍ट पार्टी की लंबे समय तक सदस्‍य रही हैं और 2017 राष्‍ट्रपति पद के लिए मैक्रों का समर्थन किया था। बाद में वे लॉ रिपब्‍लिक इन मार्शे पार्टी में शामिल हो गयी थीं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing