जर्मनी : बिना टीकाकरण वाले लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने लगा प्रतिबंध

जर्मनी के नेताओं ने कोविड की चौथी लहर को रोकने के लिए बिना टीकाकरण वाले लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए प्रतिबंध लगाने पर सहमति जताई है।

जर्मनी के नेताओं ने कोविड की चौथी लहर को रोकने के लिए बिना टीकाकरण वाले लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए प्रतिबंध लगाने पर सहमति जताई है। निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल ने इसे “राष्ट्रीय एकजुटता” बताया है। उन्होंने बताया कि जर्मनी में कोविड की चौथी लहर सबसे गंभीर है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के बारे में भी चिंता बढ़ रही है।

नए कोविड नियमों के अनुसार, केवल उन्ही लोगों को रेस्तरां, सिनेमा और दुकानों में जाने की अनुमति होगी जिन्हें टीके लग चुके है। जर्मनी में क्रिसमस तक तीन करोड तक पहला, दूसरा या बूस्टर टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing