GOLD
GOLD

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में अक्‍टूबर के वायदा कारोबार में सोना 70 रुपए की बढ़त से 52 हजार 405 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सितम्‍बर अनुबंध वाली चांदी भी 250 रुपए की तेजी से 58 हजार 625 रुपये प्रति किलो दर्ज हुई।

उधर, न्‍यूयॉर्क मर्केन्‍टाइल एक्‍सचेंज में सोना मामूली गिरावट के साथ एक हजार 803 डॉलर 80 सेंट प्रति औंस पर था और चांदी भी गिरावट दर्ज करती हुई 20 डॉलर 30 सेंट प्रति औंस पर थी।

रुपया दो पैसे कमजोर, 79 रूपये 65 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे कमजोर होकर 79 रुपए 65 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ।

विश्‍व की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इन्‍डेक्‍स अंतरदिवसीय कारोबार में शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट से 105 दशमलव पांच-एक पर था।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing