सरकार 5-जी स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी अगले वर्ष अप्रैल या मई में कर सकती है : अश्‍विनी वैष्‍णव

नियामक से सुझाव मिल जाने के बाद सरकार नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार करेगी। श्री वैष्‍णव ने कहा कि अगले वर्ष फरवरी के अंत या मार्च के आरंभ में सुझाव मिल जाने की संभावना है।

संचार मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सरकार 5-जी स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी अगले वर्ष अप्रैल या मई में कर सकती है। टाइम्‍स नॉउ शिखर सम्‍मेलन- 2021 को सम्‍बोधित करते हुए आज उन्‍होंने कहा कि दूर संचार नियामक इस पर काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें : सोने के मूल्‍य में एक प्रतिशत का आया उछाल, बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक इतने पर हुआ बंद

नियामक से सुझाव मिल जाने के बाद सरकार नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार करेगी। अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा कि अगले वर्ष फरवरी के अंत या मार्च के आरंभ में सुझाव मिल जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार की क्रिप्टोकरेंसी पर एक कानून लाने की तैयारी

संचार मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने  यह भी कहा कि दूर संचार क्षेत्र में विगत वर्षों में जो सुधार किये गये उनकी पूरी क्षमता अब सामने आ रही है। अगले दो तीन वर्षो में सुधार का नया दौर शुरू होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing