एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर (FD Rates) को बढ़ा दिया है. इस बैंक ने एक महीने में यह दूसरी बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक ने एफडी रेट में 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है और नई दरें 26 अक्टूबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं.

नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू की गई हैं. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी बैंक ने एफडी रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. महंगाई को देखते हुए रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ा रहा है जिसके बाद बैंक भी एफडी की दरों में वृद्धि कर रहे हैं.

एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, 61 दिनों से 89 महीने की एफडी पर अब 4.5 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है. पहले यह दर 5 परसेंट हुआ करती थी. इस तरह ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है. 90 दिनों से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर एचडीएफसी बैंक 4.50 फीसद ब्याज की पेशकश कर रहा है जबकि पहले 4.25 परसेंट ब्याज मिला करता था.

HDFC Bank का RD रेट

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को रेकरिंग डिपॉजिट पर भी अच्छा-खासा ब्याज दे रहा है. यह बैंक 6 महीने से 120 महीने में मैच्योर होने वाली स आरडी पर 4.50 परसेंट से 6.25 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. यह दर जनरल पब्लिक के लिए है. बैंक ने कहा है कि आरडी की ब्याज दर की गणना उस दिन से की जाएगी जिस दिन स्कीम की किस्त चुकाई जाएगी. आरडी की ब्याज दर की गणना एक्चुअल/एक्चुअल क्वार्टरली कंपाउंडिंग के आधार पर की जाएगी. साथ ही, फाइनेंस एक्ट 2015 के मुताबिक आरडी पर टीडीएस की दर लागू होगी. जिस वक्त आरडी का ब्याज जारी होगा, उसी वक्त टीडीएस काटा जाएगा.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing