मेक्सिको (Maxico) के कुछ हिस्सों में पिछले दो हफ्तों में तेज गर्मी (Heat Wave) और 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के कारण कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि सभी मौतें लू और गर्मी की वजह से लोगों के शरीर में पानी की कमी के कारण हुई।

इस महीने मेक्सिको में तीन सप्ताह की भीषण गर्मी ने ऊर्जा ग्रिड को भी प्रभावित किया, जिसके कारण अधिकारियों को कुछ क्षेत्रों में स्कूल की कक्षाएं निलंबित करनी पड़ी। गर्मी से मेक्सिको वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अमरीका में गर्मी से 12 लोगों की मौत

अमरीका में दक्षिणी प्रांत टैक्‍सास और लुइसियाना में गर्मी और अत्‍यधिक तापमान के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। टैक्‍सास में गर्मी से 11 मौतें दो सप्‍ताह से भी कम समय के भीतर वेब काउंटी में हुईं, जिनमें लारेडो भी शामिल है। मृतकों की आयु 60 से 80 साल के बीच थी। गर्मी से जुड़ी घटनाओं के कारण टैक्‍सास के सैकड़ों निवासियों को आपातकालीन कक्षों में भेजा गया है, जहां गर्मी से बचने के प्रबंध किए गए हैं।

  • Website Designing