मंडी में मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया जा रहा है।
मंडी में मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक राज्य में 65.92 % मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा सिरमौर जिले में 72.35% वोटिंग हुई है, वहीं सबसे कम किन्नौर में 62.0% मतदान हुआ है।

शिमला में शाम पांच बजे तक 65.66, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.75, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 63.95, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.35 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई। राज्य में कुल 7884 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। इसके साथ ही 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। साल 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing