होंडा ने पेश की स्पेशल कार फाइनेंस स्कीम, “ड्राइव इन 2022- पे इन 2023”

मौजूदा समय में यह स्पेशल कार फाइनेंस स्कीम देशभर के सभी होंडा डीलरशिप्स स्टोर पर कोटक महिन्द्रा प्राइम लिमिटेड के ब्रांचेज़ की साझेदारी के साथ उपलब्ध है.

देश की जानीमानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार इंडिया (Honda Cars India) ने कोटक महिन्द्रा प्राइम लिमिटेड (Kotak Mahindra Prime Limited) के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल कार फाइनेंस स्कीम पेश किया है.

इस स्पेशल फाइनेंस स्कीम के तहत ग्राहकों के पास 2022 में कार खरीदने का विकल्प है और किस्त भरपाई 2023 से करनी होगी. कंपनी ने इस स्कीम का नाम ड्राइव इन 2022, पे इन 2023 स्कीम रखा है.

यह स्कीम केवल होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) कार की खरीदारी पर लागू है. ग्राहक कंपनी के दोनों वैरिएंट को 31 अक्टूबर 2022 तक स्पेशल फाइनेंस स्कीम के तहत खरीद सकते हैं.

कार के लिए अधिकतम 85 फीसदी मिल सकेगा फंड

होंडा कार की इन दोनों वैरिएंट की खरीदारी पर पहले तीन महीने किसी तरह का किस्त जमा करना नहीं होगा. कार की ऑन-रोड कीमत का अधिकतम 85 फीसदी तक फंड फाइनेंस के जरिए उपलब्ध हो सकेगी. फाइनेंस के जरिए जुटाई गई फंड को चौथे महीने से रेगुलर किस्त के तौर पर चुकानी होगी.

कार लोग टेन्योर के आखिर तक सभी रकम चुका देनी होगी. स्कीम को लेकर होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि इससे ग्राहकों को कार की खरीदारी करने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही यह फाइनेंस स्कीम उनकी इच्छा को पूरी कर पाने में मददगार होगी. मौजूदा समय में यह स्पेशल कार फाइनेंस स्कीम देशभर के सभी होंडा डीलरशिप्स स्टोर पर कोटक महिन्द्रा प्राइम लिमिटेड के ब्रांचेज़ की साझेदारी के साथ उपलब्ध है.

त्योहारी सीजन में ग्राहक उठा सकते हैं स्कीम का लाभ

कार निर्माता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, कुनाल बहल (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने स्पेशल कार फाइनेंस स्की को लेकर बताया कि होंडा कार्स इंडिया हमेशा अपने ग्राहकों को खरीदारी की सर्वोत्तम सुविधा और साझेदारी कर कंपनी ने अपने ग्राहकों को इन दोनों कारों की खरीदारी का सुनहरा मौका दिया है.

पहले इस स्कीम के तहत अपना पसंदीदा होण्डा सिटी (Honda City) और होण्डा अमेज (Honda Amaa कार खरीद सकेंगे और बाद में पेमेंट करेंगे. कुनाल बहल ने ग्राहकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस स्की का अधिक से अधिक फायदा उठाएं. अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि ग्राहक होंडा परिवार के साथ ज्यादा लोग जुड़ेंगे और कार से सफर का मजा लेंगे.

वहीं कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के डायरेक्टर एंड प्रेसिडेंट शाहरुख टोडीवाला ने कहा कि होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी को कोटक महिंद्रा प्राइम ने हमेशा से संजोया है. अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए शाहरुख टोडीवाला ने कहा कि होंडा ग्राहकों के लिए हमारी विशेष कार लोन स्कीम त्योहारी सीजन में उनकी खुशी को बढ़ाएगी. हम कार खरीदारों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing