गुरुग्राम, 03 अक्टूबर, 2022: वित्तीय वर्ष के अच्छे परफोर्मेन्स के बीच त्योहारों में तेज़ी से विकास दर्ज करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने आज सितम्बर 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की है।

कंपनी सितम्बर माह में कुल 518,559 युनिट्स डिस्पैच कीं (488,924 डोमेस्टिक और 29,635 निर्यात सहित), जबकि सितम्बर 2021 में कंपनी ने 481,908 यूनिट्स बेचीं थीं (463,683 डोमेस्टिक और 18,225 निर्यात)।

इस तरह साल-दर-साल लगातार दोपहिया उद्योग के वॉल्युम में उल्लेखनीय योगदान देते हुए, एचएमएसआई ने अप्रैल-सितम्बर 2022 के दौरान 25,22,552 युनिट्स की बिक्री के साथ 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

त्योहारों के दौरान कंपनी के सकारात्मक रूझानों पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘मौजूदा त्योहारों के जश्न के बीच दूसरी तिमाही में ऑटो उद्योग ने अच्छी मांग दर्ज की है। हमारे सभी डीलरिशप्स में फिज़िकल वॉक-इन और कस्टमर इन्क्वायरीज़ की संख्या बढ़ी है। विभिन्न सेगमेन्ट में प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज के साथ हम त्योहारों के इस सीज़न उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।’’

सितम्बर 2022 के मुख्य बिन्दुः

  • कॉर्पोरेटः एचएमएसआई ने कोची में अपने नए ज़ोनल ऑफिस का उद्घाटन किया- जो केरल के सबसे बड़े दोपहिया मांग केन्द्रों में से एक है। कोची का नया ज़ोनल ऑफिस राज्य में एचएमएसआई का पहला और भारत में 24वां ज़ोनल ऑफिस है।
  • प्रोडक्टः होण्डा बिगविंग ने लेह (लद्दाख) में स्टाइलिश और स्पोर्टी होण्डा सीबी350 पर सनचेज़र्सः ‘अ हायर चेज़’ के अगले संस्करण की शुरूआत की। कंपनी ने अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले दोपहिया मॉडलों एक्टिवा और शाईन के लिए नए ब्राण्ड कैंपेन्स क्रमशः ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’, और ‘देश की शाईन, होण्डा की शाईन’ का भी अनावरण किया।
  • कारोबार की उपलब्धियांः पिछले सालों के दौरान झारखण्ड के पूर्वी राज्य में उपभोक्ताओं का प्यार और भरोसा जीतते हुए, एचएमएसआई ने घोषणा की है कि इसने राज्य में 10 युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।
  • एचएमएसआई के नेटवर्क का विस्तारः एचएमएसआई ने रामपुर (उत्तर प्रदेश), मोहाली (पंजाब) और नलबारी (असम) में नई डीलरशिप्स के साथ अपने रैडविंग नेटवर्क का विस्तार किया। वहीं प्रीमियम सेगमेन्ट में कंपनी ने आगरा (उत्तर प्रदेश), जोरहाट (असम) और गया (बिहार) में नए होण्डा बिगविंग आउटलेट्स के साथ अपने बिगविंग नेटवर्क का विस्तार किया।
  • सड़क सुरक्षाः एचएमएसआई ने पंचकुला (हरियाणा), उदयपुर (राजस्थान), काशीपुर (उत्तराखण्ड), अंगुल (उड़ीसा), खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया। कंपनी ने विजयवाड़ा (आन्ध्र प्रदेश) और कोझीकोडे (केरल) में सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर की तीसरी सालगिरह का जश्न मनाया।
  • कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वः भारत को स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने घोषणा की है कि इसकी मोबाइल मेडिकल युनिट पहल कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के 6 लाख से अधिक लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में सुधार लाई है।
  • मोटरस्पोर्ट्सः 2022 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के चौथे राउण्ड के समापन के साथ आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम के राजीव सेथु ने दोनों दिनों के दौरान प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी में दूसरी पॉज़िशन हासिल की और डबल पोडियम के साथ नेशनल चैम्पियनशिप का समापन किया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्क मार्कीज़ ने जापान के ग्राण्ड प्रिक्स में चौथे स्थान पर फिनिश किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing