भारत में भी कार से आसमान में उड़ने का सपना साकार होने वाला है, चेन्नई के एक स्टार्टअप ने फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल किया तैयार

भारत में भी कार से आसमान में उड़ने का सपना साकार होने वाला है। एशिया को जल्द ही पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार मिल सकती है, जिसे चेन्नई के एक स्टार्टअप द्वारा बनाया गया है। भारत की पहली फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल तैयार कर लिया गया है और सोमवार को इसकी समीक्षा की गई।

भारत में भी कार से आसमान में उड़ने का सपना साकार होने वाला है। एशिया को जल्द ही पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार मिल सकती है, जिसे चेन्नई के एक स्टार्टअप द्वारा बनाया गया है। भारत की पहली फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल तैयार कर लिया गया है और सोमवार को इसकी समीक्षा की गई।

इस उड़ने वाली कार का मॉडल चेन्नई के विनता एयरोमोबिलिटी की युवा टीम ने तैयार किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से कार की कई तस्वीरें ट्वीट की है।

सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने विनता एयरोमोबिलिटी की एक युवा टीम से मुलाकात की और एक कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार की जांच की है। उन्होंने कहा कि एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार की अच्छी तरह से समीक्षा की। इसे एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बताया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब यह असल रूप में तैयार हो जाएगी तो इससे लोगों और सामान को इधर से उधर लेकर जाया जा सकेगा। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी में भी यह उड़ने वाली कार काफी मदद करेगी।

योगेश रामनाथन द्वारा स्थापित यह कंपनी चेन्नई से बाहर स्थित है। इसमें इसरो के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ एई मुथुनायगम उनके प्रमुख सलाहकार के रूप में शामिल हैं। साथ ही टीम में UAM (अर्बन एयर मोबिलिटी) सलाहकार के रूप में रिटायर्ड अमेरिकी वायु सेना कर्नल डॉन ज़ोल्डी हैं, जिनके पास 28 सालों से अधिक का अनुभव है।

  • Website Designing