छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के केंद्रीय विध्यालय क्रमांक दो के कक्षा बारहवीं के छात्र तनुज ने राष्ट्रीय स्तर की तबला वादन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर ज़िले का नाम रोशन किया है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नृत्य धाम संगीत अकादमी द्वारा किया गया था।

तनुज की बचपन से ही संगीत में रुचि देख उसके पिता रघुनन्दन कश्यप ने उसे तबला वादन की शिक्षा लेने तबला वादक श्री मोरध्वज वैष्णव के पास भेजा। पिछले पांच सालो से तनुज श्री वैष्णव से तबला वादन के गुर सीख रहा है।

प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली अकादमी हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूज़िक सोसायटी और फ़्लोरिडा की वैदिक यूनीवार्सिटी से मान्यता प्राप्त संस्था है। इसे संगीत के क्षेत्र में आईएसओ प्रमाणन भी मिला हुआ है।

तनुज की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य ए नागमणी और सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing