एनसीएल में संविदा कर्मियों की खेल-कूद प्रतियोगिता “संवर्धन“ का शुभारंभ

संविदा कर्मियों के कल्याण एवं समग्र विकास की दिशा में एक अभिनव प्रयास के तहत कंपनी में पहली बार पुरुष एवम महिला संविदा कर्मियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

सिंगरौली, 18 दिसम्बर। शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यालय स्थित स्टेडियम में एनसीएल के संविदा कर्मियों के लिए आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता “ संवर्धन“ का शुभारंभ किया।

संविदा कर्मियों के कल्याण एवं समग्र विकास की दिशा में एक अभिनव प्रयास के तहत कंपनी में पहली बार पुरुष एवम महिला संविदा कर्मियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इस प्रतियोगिता में सभी क्षेत्रों एवम इकाइयों की कुल 13 टीमों के 360 संविदा कर्मी दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, रिले रेस, भाला फेंक, रस्साकशी, पिचर रेस जैसे अनेक खेलों में भाग ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing