नई दिल्ली, 03 सितम्बर। भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ट्वीट संदेश में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान दर्शाते हैं कि भारत इस वर्ष वार्षिक आधार पर ब्रिटेन से आगे निकल गया है।

इन अनुमानों के आधार पर भारत, अमरीका, चीन, जापान और जर्मनी से ठीक पीछे पांचवें स्‍थान पर है। श्रीमती सीतारमण ने कहा है कि एक दशक पहले, भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था, जबकि ब्रिटेन 5वें स्थान पर था।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुधार, प्रदर्शन और बदलाव के मंत्र से नया भारत सफलता का इतिहास लिख रहा है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing