भारत ने जयनगर- कुर्था रेल लिंक नेपाल सरकार को सौंपा

जयनगर-कुर्था रेल संपर्क 68 दशमलव सात किलोमीटर लम्बे जयनगर-बिजलपुरा-बरदीदास रेल लिंक का हिस्सा है, जो भारत सरकार की अनुदान सहायता से बना है।

भारत ने बिहार के जयनगर को नेपाल में कुर्था से जोड़ने वाली 34 दशमलव 9 किलोमीटर लंबी रेल संपर्क लाइन नेपाल सरकार को सौंप दी है। इस कार्यक्रम का आयोजन कल नेपाल की बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्री रेणु कुमारी यादव और नेपाल में भारतीय राजदूत विनय एम. क्वात्रा की उपस्थिति में किया गया।

जयनगर-कुर्था रेल संपर्क 68 दशमलव सात किलोमीटर लम्बे जयनगर-बिजलपुरा-बरदीदास रेल लिंक का हिस्सा है, जो भारत सरकार की अनुदान सहायता से बना है। भारत की इस सहायता से 34 दशमलव 9 किलोमीटर लम्बे जयनगर-कुर्था नैरो गेज रेल मार्ग का काम पूरा हो गया है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस रेल लिंक के चालू हो जाने से दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य गतिविधियों तथा लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing