भारतीय डाक भुगतान बैंक ने बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ कारोबारी साझेदारी की

डाक विभाग और बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ग्राहकों को सावधि तथा पेंशन बीमा योजनाओं की पेशकश के लिए कार्यनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

भारतीय डाक भुगतान बैंक ने बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ कारोबारी साझेदारी की है। जिसका उद्देश्य ग्राहकों, विशेष तौर पर कमजोर वर्गों और बैंक रहित तथा कम बैंकिंग सुविधाओं वाले इलाकों को वित्तीय रूप से सुरक्षित और सशक्त बनाना है।

इसे भी पढ़ें : जर्मनी में पहली बार एक दिन में 50 हजार से अधिक कोविड मरीज

डाक विभाग और बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ग्राहकों को सावधि तथा पेंशन बीमा योजनाओं की पेशकश के लिए कार्यनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। ये बीमा योजनाएं बैंक की साढे छह सौ शाखाओं के विस्तृत नेटवर्क और एक लाख 36 हजार से अधिक बैंकिंग सुविधा केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगी।

इसे भी पढ़ें : apna.co ने त्योहारों के इस सीज़न 50 लाख नए यूज़र्स के साथ दर्ज की ज़बरदस्त बढ़ोतरी

बजाज आलियांज़ लाइफ स्मार्ट प्रोटेक्ट गोल और बजाज आलियांज़ लाइफ गारंटीड पेंशन गोल सावधि तथा पेंशन बीमा योजनाएं हैं, जिन्हें कार्यनीतिक साझेदारी के तहत पेश किया जाएगा। ये दोनों बीमा योजनाएं, डाक विभाग के डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं के अतिरिक्त होंगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing