भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के प्रतिष्ठित पुरस्कार- इंडियन कार ऑफ द ईयर और इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर ने स्थापित किए उत्कृष्टता के नए मानक

 महिन्द्रा एक्सयूवी 700 को मिला ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2022’ का पुरस्कार, टीवीएस रेडर को मिला ‘इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2022’ का पुरस्कार, मर्सीडीज़ बेंज़ एस-क्लास को ‘प्रीमियम कार अवार्ड 2022 बाय ICOTY से किया गया सम्मानित

मुम्बई, 11 मार्च 2022: भारत के अग्रणी टायर निर्माता और रेडियल टेक्नोलॉजी में अग्रणी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान दिए- 17वां इंडियन कार ऑफ द ईयर ICOTY, 15वां इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर IMOTY, चौथा प्रीमियम कार अवॉर्ड बाय ICOTY तथा दूसरा ग्रीन कार अवॉर्ड बाय ICOTY । ऑटो जगत के सर्वोच्च मानकों को प्रदर्शित करने वाले इस प्रख्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन उद्योग जगत के दूरदृष्टाओं, सर्वोच्च स्तर के अधिकारियों एवं ऑटो जगत से जुड़े गणमान्य दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ।

देश भर में लोकप्रिय हो चुकी महिन्द्रा एक्सयूवी 700 को ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2022’ से सम्मानित किया गया, वहीं टीवीएस रेडर, जो मोटरसाइकल प्रेमियों की पसंदीदा बाईक बन चुकी है, को ‘इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2022’ से सम्मानित किया गया। ICOTY प्लेटफॉर्म पर ICOTY द्वारा आयोजित प्रीमियम कार अवार्ड 2022 अपने चौथे वर्ष में है, मर्सीडीज़ बेंज़ एस-क्लास को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऑडी ई-ट्रॉन को ‘ग्रीन कार अवॉर्ड 2022 बाय ICOTY ’ से सम्मानित किया गया। परिवहन के भविष्य की दिशा में निर्माताओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए इस पुरस्कार की शुरूआत 2021 में हुई थी।

प्रख्यात जूरी सदस्यों और दिग्गजों की अध्यक्षता में प्रतिस्पर्धियों के उपभोक्ता उन्मुख मानकों जैसे ईंधन-दक्षता, सुरक्षा, वैल्यू फॉर मनी, आराम, स्टाइल, कीमत, परफोर्मेन्स, व्यवहारिकता, तकनीकी इनोवेशन और स्थायित्व आदि का मूल्यांकन किया गया।

डॉ रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर श्री योगेन्द्र प्रताप, चेयरमैन ICOTY 2022, श्री अस्पी भथेना, चेयरमैन, IMOTY 2022 तथा जूरी के सदस्य भी मौजूद थे।

इस अवसर पर डॉ रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित ICOTY और IMOTY अवॉर्ड्स भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में उत्कृष्टता का पर्याय बन चुके हैं, ये पुरस्कार कारों एवं बाइकों को दिए जाते हैं। वाहनों के डिज़ाइन एवं निर्माण में उनकी उत्कृष्टता, कारीगरी, चुनौतियों को सामना करते हुए भी इनोवेशन्स लाने की क्षमता के आधार पर वाइनों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर हम विजेताओं और ऑटोमोटिव उद्योग को बधाईदेते हैं, यह साल बेहद प्रभावशाली रहा है। ये पुरस्कार उत्कृष्टता का पर्याय हैं और पिछले 17 सालों की भव्य यात्रा की पुष्टि करते हैं।’

क्रमशः 2005 और 2007 में शुरू किए गए ICOTY और IMOTY अवॉर्ड भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं प्रख्यात जूरी पैनल में भी देश भर के विशेषज्ञ शामिल थे जिन्होंने गहन विचार-विमर्श के बाद विजेताओं की घोषणा की।

अप्रत्याशित समय को देखते हुए पुरस्कार समारोह का आयोजन बेहद सुरक्षित माहौल में किया गया, मेहमानों एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया।

ICOTY 2022की विजेता महिन्द्रा एक्सयूवी 700 का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री विजय नाकरा, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, ऑटोमोबाइल डिविज़न, एम एण्ड एम लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम ICOTY 2022 जूरी के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमें यह सम्मान दिया है। यह प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण के अनुरूप विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स के निर्माण में हमारी क्षमता तथा डिज़ाइन, प्रोडक्ट्स के विकास, इंजीनियरिंग, निर्माण एवं गुणवत्ता में हमारे विश्वस्तरीय मानकों को पुष्टि करता है। यह पुरस्कार उपभोक्ताओं को आधुनिक एवं अपनी कैटेगरी में सर्वरेष्ठ प्रोडक्ट उपभोक्ता कराने की दिशा में हमारे प्रयासों को दर्शाता है।’’

IMOTY 2022 की विजेता टीवीएस मोटर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री अनिरुद्ध हल्दर, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट मार्केटिंग, टीवीएस मोटर्स ने कहा, ‘‘IMOTY 2022 हमेशा से ऑटोमोटिव उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार रहा है। हमें खुशी और गर्व है क टीवीएस रेडर को माननीय जूरी द्वारा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हम टीवीएस मोटर्स की पूरी टीम और उपभोक्ताओं की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त कर रहे हैं जिन्होने टीवीएस रेडर को खूब प्यार दिया है।’

ICOTY और IMOTY अवॉर्ड ऑटो निर्माताओं द्वारा डिज़ाइन उत्कृष्टता, इनोवेशन एवं आर एण्ड डी के क्षेत्रों में किए गए प्रयासों की पुष्टि करते हैं।

प्रीमियम कार अवॉर्ड 2022 बाय ICOTY के विजेता श्री मार्टिन श्वेंक, एमडी एवं सीईओ, मर्सीडीज़ बेंज़ ने कहा, ‘‘इस सम्मान के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। एस-क्लास के लिए गर्व की बात है कि यह भारत में निर्मित है और अपने वर्गमें अग्रणी अत्याधुनिक लक्ज़री टेक्नोलॉजी से इनेबल्ड कार है।’

‘ग्रीन कार अवॉर्ड 2022 बाय ICOTY’ से सम्मानित किए जाने पर श्री बलबीर सिंह, ढिल्लां, हैड ऑफ ऑडी इंडिया ने कहा, ‘‘ICOTY की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। हमें खुशी है कि हमने भारत में 5 इलेक्ट्रिक कारों का लॉन्च किया है और ई-ट्रॉन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ई-ट्रॉन जीटी को रनर-अप घोषित किया गया है। हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं, जो इस कार को पसंद कर रहे हैं और साथ ही जूरी के प्रति भी धन्यवाद करते हैं।’

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए योगेन्द्र प्रताप, चेयरमैन ICOTY 2022 ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि इतनी सारी चुनौतियों के बावजूद हमारे सेक्टर में इतना अच्छा काम हो रहा है। मैं ICOTY 2022 के विजेताओं और सभी प्रतियोगियों को बधाई देता हूं जो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं।’

अस्पी भथेना, चेयरमैन, IMOTY 2022 ने कहा, ‘‘आज का उपभोक्ता बहुत सजग है और हमेशा कुछ बेहतर की उम्मीद रखता हैंI ICOTY और IMOTY उन वाहनों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को समझते हुए इनोवेशन के साथ अपने सेगमेन्ट में नए मानक स्थापित किए हों।’

चुनाव के मानक

IMOTY सभी मोटरसाइकलें जो इन अवार्ड्स के लिए क्वालिफाय हुई, वे नए मॉडल हैं। मौजूदा मोटरसाइकलें जिनमें कॉस्मेटिक फेसलिफ्ट या छोटे मैकेनिकल बदलाव किए गए, जैसे पावर या ड्राइव-ट्रेन में बदलाव, उन्हें अवॉर्ड के लिए क्वालिफाय नहीं किया गया। उत्पत्ति का देश कोई भी हो सकता हे, लेकिन इनका निर्माण और असेम्बलिंग भारत में की जानी चाहिए और पिछले साल की 30 नवम्बर से पहले शोरूम में सेल के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। मोटरसाइकल को भारतीय प्रकार के अनुमोदन के लिए होमोलोगेट किया गया हो किंतु सीबीयू रूट के ज़रिए आयात की गई मोटरसाइकलों को इस सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

ICOTY इस पुरस्कार के लिए क्वालिफाय हुई सभी कारें नए मॉडल हैं। मौजूदा कारें जिनमें कॉस्मेटिक फेसलिफ्ट या छोटे मैकेनिकल बदलाव किए गए, जैसे पावर या ड्राइव-ट्रेन में बदलाव, उन्हें अवॉर्ड के लिए क्वालिफाय नहीं किया गया। उत्पत्ति का देश कोई भी हो सकता हे, लेकिन इनका निर्माण और असेम्बलिंग भारत में की जानी चाहिए और पिछले साल की 30 नवम्बर से पहले शोरूम में सेल के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। कार को भारतीय प्रकार के अनुमोदन के लिए होमोलोगेट किया गया हो किंतु सीबीयू रूट के ज़रिए आयात की गई कारों को इस सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

वोटिंग की प्रक्रिया

IMOTY विजेता का चयन आसान वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा किया जाता है, जिसमें जूरी के हर सदस्य के पास अधिकतम 25 पॉइन्ट्स होते हैं। जूरी का हर सदस्य एक मोटरसाइकल को अधिकतम 10 पॉइन्ट्स दे सकता है। और हर सदस्य को कम से कम पांच मोटरसाइकलों को पॉइन्ट्स देने होते हैं। बेहद निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली IMOTY को सबसे प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय ऑटो अवॉर्ड बनाती है।

ICOTY विजेता का चयन आसान वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा किया जाता है, जिसमें जूरी के हर सदस्य के पास अधिकतम 25 पॉइन्ट्स होते हैं। जूरी का हर सदस्य एक कार को अधिकतम 10 पॉइन्टृस दे सकता है। और हर सदस्य को कम से कम पांच कारों को पॉइन्ट्स देने होते हैं। बेहद निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली ICOTY को सबसे प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय ऑटो अवॉर्ड बनाती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing