हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर इतिहास रचकर दिग्गज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी। वनडे क्रिकेट में टीम ने पहली बार अंग्रेजो का उनके घर में सूपड़ा साफ किया। भारतीय महिला क्रिकेट राबार इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया है। इससे पहले 2001/02 में टीम ने घरेलू सरजमीं पर 5-0 से इंग्लैंड को हराया था। मैच का अंत मांकडिंग से हुआ । चार्लोट डीन गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल गईं और दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया।

भारतीय टीम 45.4 ओवर में 169 रन पर सिमटी

टॉस हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम 45.4 ओवर में 169 रन पर सिमट गई। केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। पांच डक पर आउट हुए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने 106 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए।

केट क्रॉस ने सबसे ज्याद 4 विकेट लिए

शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, झूलन गोस्वामी रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ डक पर आउट हुईं। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 4, हरलीन देओल ने 3 और दयालन हेमलता ने 2 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए केट क्रॉस ने सबसे ज्याद 4 विकेट लिए। इसके अलावा फ्रेया कैंप और सोफी एक्लेस्टोन ने 2- 2 विकेट लिए। चार्लोट डीन और फ्रेया डेविस ने 1-1 विकेट लिया।

झूलन ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए

170 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की। टीम को पहला झटका 8 वें ओवर में लगा। एम्मा लैंब 21 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा ऐमी जोंस ने 28 रन और चार्लोट डीन ने 47 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए। झूलन ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए । टीम 43.4 ओवर में 153 रन पा ऑल आउट हो गई।

मांकडिंग से खत्म हुआ मैच

इंग्लैंड का 9 वां विकेट 36 वें ओवर में गिर गया था। तब टीम का स्कोर 118 था इके बाद चार्लोट डीन ने फ्रेया डेविस के साथ आखिरी विकेट को लिए 35 रनों की साझेदारी। मैच रोमांचक मोड़ पर था। ऐसा लग रहा था कोई भी जीत सकता है। 44 वें ओवर में चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग कर दिया। बता दें कि 1 अक्टूबर से नए नियम लागू होंगे और इसे रन आउट माना जाएगा।

  • Website Designing