PSLV-C53
PSLV-C53

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कल (30 JUNE) शाम छह बजे PSLV- C 53 रॉकेट प्रक्षेपित करेगा। यह रॉकेट सिंगापुर के तीन उपग्रहों को अपने साथ ले जायेगा।

इसे श्रीहरि कोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण किया जायेगा। प्रक्षेपण से 25 घंटे पहले की उल्‍टी गिनती आज शाम पांच बजे से शुरू हो गया है।

पीएसएलवी- सी 53, अंतरिक्ष विभाग के तहत नवगठित सार्वजनिक इकाई, न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है।

यह प्राथमिक पेलोड, डीएस-ईओ 365 किलोग्राम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को भूमध्य रेखा से मापी गई 570 किमी ऊंचाई की कक्षा में प्रक्षेपित करेगा।

अन्य दो पेलोड जिन्हें अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा, वे हैं 155 किलोग्राम का न्यूसार उपग्रह और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर का 2.8 किलोग्राम का स्कूब-1 नैनो-उपग्रह।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing