नई दिल्ली: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) ने इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. ये भर्तियां कुल 84 पदों पर निकाली गई है. इसमें उम्मीदवारों का चयन गेट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इन पर आवेदन करने के पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पद नाम एवं संख्या

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने कुल 84 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जिसमें इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कर चुके लोगों का ही चयन किया जाएगा. इसमें इंजीनियरिंग के अलग-अलग क्षेत्रों में भर्तियाँ निकली है. जिसमें सिस्टम इंजिनियर के लिए 1 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के लिए 2 पद, मेकेनिकल इंजीनियर के लिए 12 पद, सिविल इंजीनियर के लिए 5 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 11 पद, कंसंट्रेटर के लिए 6 पद, भू विज्ञानी इंजीनियर के लिए 6 पद, सर्वे इंजीनियर के लिए 2 पद, खनन इंजीनियर के लिए 39 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों के लिए संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री आवश्यक है, सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों का गेट की परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है.

आयु सीमा

इन पदों पर भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है. आरक्षण के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी. में

अंतिम तिथि

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का चयन दो चरण में किया जाएगा. पहले चरण में गेट में प्राप्त स्कोर के आधार पर चयन किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसमें गेट के लिए 70 प्रतिशत अंक और साक्षात्कार के लिए 30 प्रतिशत अंक निर्धारित किये हैं.

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक साईट पर जाएं.

आधिकारिक अधिसूचना – https://www.hindustancopper.com/Page/Career_new

Notification for appointment as Graduate Engineer Trainee (GET) through GATE Score

  • Website Designing