जानिए किन बैंकों से मिलेगा सस्ते दर पर पर्सनल लोन

अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में सवाल होगा कि सबसे सस्ता पर्सनल लोन कहां मिलेगा। जानिए किन बैंकों से मिलेगा सस्ते दर पर पर्सनल लोन

अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में सवाल होगा कि सबसे सस्ता पर्सनल लोन कहां मिलेगा। जानिए किन बैंकों से मिलेगा सस्ते दर पर पर्सनल लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5 साल के लिए 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए 8.9 फीसदी की ब्याज देना होगा। इसमें आपकी EMI 10,355 रुपये होगी। सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी इसी ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। PNB में प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिलती है।

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक में मौजूदा समय में बेहतर सस्ती दरों पर पर्सनल लोन मिल रहा है। बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.05 फीसदी है। इसकी EMI 10,391 रुपये आएगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वालों की लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी शामिल है। इसमें पर्सनल लोन पर 9.45 फीसदी सालाना की ब्याज दर लगेगी। बैंक की EMI 10,489 रुपये होगी।

पंजाब एंड सिंध बैंक और IDBI बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक और IDBI बैंक में पर्सनल लोन पर 9.5 फीसदी की ब्याज दर से पर्सनल लोन दे रहा है। अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन पांच साल के लिए लेते हैं, तो हर महीने 10,501 रुपये की EMI बनेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  भी सस्ते दर पर पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है। बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी भी नहीं ले रहा है। बैंक से लोन लेने पर सालाना ब्याज दर 9.6 फीसदी है। जिसमें आपकी EMI 10,525 रुपये होगी।

  • Website Designing