कोरबा : आज लगेगा रोजगार मेला, 337 रिक्त पदों पर होगी, बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर

युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज में कल 16 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन पीजी कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

कोरबा। युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज में कल 16 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन पीजी कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 337 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के 10वीं, 12वीं तथा स्नातक पास युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार मेले में युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में बैंकिग, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य संस्थाएं एवं औद्योगिक संस्थाओं से संबंधित कुल 13 नियोजक शामिल हो रहे हैं। जिले के युवाओं को इन संस्थाओं में रोजगार पाने के अवसर मिलेंगे।

रोजगार मेले के माध्यम से श्रीराम फॉर्चुन सॉल्युशन्स लिमिटेड में सेल्स मैनेजर, डेवलेपमेंट मैनेजर, एयु स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड में सेल्स एक्जीक्यूटिव, तिरूपति ऑटो एजेंसी में सेल्स एक्जीक्यूटिव, बजाज फाइनेंस में सेल्स ऑफिसर, राईडर्स सुजुकी में स्पेयर मैनेजर के रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार एनकेएच हॉस्पिटल में वार्ड बॉय, हाउस किपिंग, स्टाफ नर्स, कृष्णा हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स एवं गीता मेमोरियल हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी।

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में सेल्स ऑफिसर, अभिकर्ता, एजी कॉर्पोरेशन केटीएम शोरूम में सेल्स एक्जीक्यूटिव, गुड वर्कर, टेक्नॉलॉजिस्ट लिमिटेड में सिलाई मशीन ऑपरेटर, टेक्निशियन, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, आईएफएलएस लरनेट स्किल लिमिटेड में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, एमआईजी वेल्डर एवं सिलाई मशीन ऑपरेटर के पदों में भर्ती की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing