मध्यप्रदेश करेगा इंडिया पवेलियन से वैश्विक निवेश के अवसर प्रदान

दुबई में शुक्रवार से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश सप्ताह में राज्य अपनी व्यापार अनुकूल नीतियों का करेगा प्रदर्शन

भोपाल, 02 दिसम्बर 2021 : दुबई में 3 से 9 दिसंबर तक होने जा रहे इंडिया पवेलियन एक्सपो-2020 राज्य सप्ताह में मध्यप्रदेश पर्यटन, टेक्सटाईल, वस्त्र, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, एफएमसीजी और ऑटो जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेशकों के लिए अपने व्यापार आकर्षण का प्रदर्शन करेंगे।

औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव प्रदेश के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को राज्य पवेलियन का उद्घाटन कर पूरे सप्ताह भर की गतिविधियों की शुरुआत करेंगे। राज्य सप्ताह के दौरान इंडिया पवेलियन में आने वाले निवेशक उद्योग जगत के जानकारों से मध्यप्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में जानेंगे।

मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल राज्य के लिए व्यापार और निवेश के अवसरों की पहचान एवं विश्लेषण के लिए संभावित निवेशकों और वैश्विक कंपनियों से मुलाकात करेंगे।

प्रतिनिधि वार्षिक निवेश मीट (एआईएम), यूएई सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे, जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है। एआईएम हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक के संरक्षण में संचालित यूएई की अर्थ-व्यवस्था मंत्रालय की एक पहल है।

प्रतिनिधि-मंडल के सदस्य राज्य के औद्योगिक और पर्यटन कौशल को प्रदर्शित करने के लिए दुबई, शारजाह और अबू धाबी की विभिन्न प्रमुख कंपनियों के साथ B2B और G2C बैठकों के आयोजन के अलावा अबू धाबी चेंबर ऑफ कॉमर्स, शारजाह चेंबर ऑफ कॉमर्स और भारतीय मूल के चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PIOCCI) से भी मुलाकात करेंगे।

मध्यप्रदेश कपड़ा उद्योग, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, सोया प्र-संस्करण, इंजीनियरिंग और कृषि उपकरण विनिर्माण के लिए एक अग्रणी केंद्र है। इसलिए मध्यप्रदेश व्यापार आकर्षण को प्रदर्शित करने के साथ राज्य इंडिया पवेलियन में वैश्विक दर्शकों के लिए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी करेगा।

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन श्री संजय कुमार शुक्ला अपनी यात्रा के दौरान सहयोग के क्षेत्रों में अवसरों की पहचान के लिए संयुक्त अरब अमीरात में प्रमुख उद्योग घरानों के साथ बैठक करेंगे। यह राज्य के व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला के साथ श्री जॉन किंग्सली प्रबंध निदेशक एमपी औद्योगिक विकास निगम, नंद कुमारम एमडी एमपीएसईडीसी और अनुराग वर्मा कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी, रोहन सक्सेना कार्यकारी संचालक एमपी इंडस्ट्रियल देव कॉर्प, प्रशांत सिंह बघेल उप संचालक और राम कुमार तिवारी उप संचालक एमपी पर्यटन बोर्ड भी एक्सपो 2020 दुबई के इंडिया पवेलियन के ‘राज्य सप्ताह’ में सम्मिलित होंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing