स्‍वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री माग्‍दलिना नियुक्ति के कुछ घंटों बाद ही इस्‍तीफा देना पड़ा

सरकार के अपने बजट प्रस्‍ताव को विपक्ष के 154 के मुकाबले 143 मतों से हार का सामना करना पडा। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता माग्‍दलिना ऑंद्रशॉन ने पदभार सम्‍भालने के मात्र 7 घंटे के बाद ही इस्‍तीफा देने का निर्णय किया।

स्‍वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री माग्‍दलिना ऑंद्रशॉन को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव पर हार के बाद इस्‍तीफा देना पड़ा। उनकी गठबंधन साझीदार द ग्रीन पार्टी भी दो दलों के अल्‍पमत सरकार से अलग हो गई है।

सरकार के अपने बजट प्रस्‍ताव को विपक्ष के 154 के मुकाबले 143 मतों से हार का सामना करना पडा। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता माग्‍दलिना ऑंद्रशॉन ने पदभार सम्‍भालने के मात्र 7 घंटे के बाद ही इस्‍तीफा देने का निर्णय किया।

उनका त्‍यागपत्र स्‍वीकार करने के बाद स्‍वीडन की संसद के अध्‍यक्ष ने कहा कि वे देश के आठ दलों के नेताओं से स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे और आज अगले निर्णय की घोषणा करेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing