Supreme Court
Supreme Court

नई दिल्ली, 29 जून। सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम फ्लोर टेस्ट में पर रोक नहीं लगा रहे हैं। हम नोटिस जारी कर रहे हैं। आप काउंटर फाइल कर सकते हैं। 11 जुलाई को हम अन्य मामलों के साथ गुण-दोष के आधार पर सुनवाई करेंगे। कल का परिणाम इस याचिका के अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा।

इसी तरह सुपीम कोर्ट ने जेल में निरूद्ध विधायक नवाब मलिक, अनिल देशमुख को फ्लोर टेस्ट में वोट देने की अनुमति प्रदान कर दी है। कोर्ट ने कहा, हम आवेदकों को महाराष्ट्र विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देते हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing